बेनीपट्टी(मधुबनी)। बाढ़ से बचाव के लिए केन्द्र सरकार के साथ राज्य सरकार पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है। जिन जिलों में बाढ़ का खतरा है, उन सभी जिलों में बाढ़ से बचाव के लिए निर्मित बांध की मरम्मत करा चुकी है। लापरवाही किए जाने पर कार्रवाई भी हुई है। राज्य सरकार किसी भी स्तर से चूक नहीं करना चाह रही है। बाढ़ की पूर्व तैयारी अब तक ऐसी नहीं हुई थी, जिस प्रकार का इस वर्ष किया गया है। बाढ़ के संभावना को देखते हुए पटना के बिहटा में पूर्व से ही एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को रिजर्व कर रखा गया है। आपात स्थिति आते ही सभी जवान राहत बचाव कार्य में जुट जाएंगे। सूबें के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने शनिवार की देर शाम जमींदारी बांध के मरम्मत का जायजा लेते हुए प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा। मंत्री श्री झा ने कहा कि फिलहाल, नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बाढ़ की संभावना है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। सामूदायिक किचेन के संचालन के लिए सभी प्रकार की तैयारी कर चुकी है। संभावित बाढ़ग्रस्त पंचायत में सरकारी स्कूल अथवा आंगनबाड़ी केन्द्र पर सामूदायिक भोजन की व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए खाद्यान्न की व्यवस्था कर दी गई है। आवश्यकता होते ही सभी प्रकार से बाढ़ पीड़ितों की मदद की जाएगी। वहीं उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। सर्पदंश की दवा हर हाल में पीएचसी में जमा रखने का निर्देश दिया जा चुका है। वहीं ब्लिचिंग पाउडर की व्यवस्था के साथ रोगियों तक पहुंचने के लिए सारी तैयारी करने के निर्देश दिए जा चुके है। वहीं श्री झा ने कहा कि भाजपा-जदयू की सरकार हमेशा विकास को प्राथमिकता देती है। मौके पर प्रो. मदन कुमार कर्ण, बीजेपी नेता विजय कुमार झा, अनुराग सहनी, गोविन्द झा, भास्कर चौधरी समेत कई बीजेपी नेता मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post