बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्टेट हाईवे-52 पथ के बेल्ही पोखर के समीप वर्षों पूर्व निर्मित सड़क के जर्जरता से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है। सड़क का निर्माण करीब पच्चीस वर्ष पूर्व कराई गयी थी। सड़क निर्माण के बाद कभी भी सड़क की मरम्मत नहीं कराई गयी, जिसके कारण सड़क अब इस कदर जर्जर हो गयी है कि कोई भी वाहन चालक इस पथ से जाने का प्रयास ही नहीं करता है। सड़क के दर्जनों भागों में बड़े-बड़े रोड़े निकल गये है। जो वाहन के चक्का से झिटक कर बाहर भाग जाते है। वहीं पथ के किनारे स्कूल संचालित होने से ओर समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं स्कूल के आगे भाग से सड़क का नामोनिशान ही मिट गया है। सड़क पूरी तरह से खत्म होकर चंद टुकड़ों में बंट गया है। गौरतलब है कि बेल्ही पोखर के समीप से स्टेट हाईवे तक सड़क के निर्माण होने से प्रखंड के बढहीशेर सहित कई अन्य गांव के लोगों को आसानी से मुख्य सड़क पर सरिसब गांव होते हुए आ जाते है। परंतु सड़क के जर्जरता के कारण लोग करीब दो किमी दूर घुमकर बेनीपट्टी होते हुए मुख्य सड़क पर आ पाते है। जिसमें समय के साथ आर्थिक क्षति लोगों को सहनी पड़ रही है। गांव के आशीष झा पप्पू, गगन झा, आमोद झा, प्रमोद झा, अमित कुमार झा सहित कई लोगों ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण होने से गांव के साथ कई अन्य गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। स्कूल के छात्रों की परेशानी खत्म हो जाएगी। गांव के इस सड़क से भारी वाहन भी प्रवेश कर सकता है। ग्रामीणों ने यथाशीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post