बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी-हरलाखी मुख्य पथ के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर-गैवीपुर के बीच सुनसान पथ पर दो हथियार से लैस अपराधियों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से एक लाख पैंसठ हजार रुपये लूट लिया। संचालक खिरहर थाना क्षेत्र के हिसार गांव का है। बताया जा रहा है कि एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र संचालक राजेश कुमार बेनीपट्टी के एसबीआई बैंक से राशि की निकासी कर हिसार जा रहा था। जिसकी भनक संभवतः अपराधियों को लग गयी थी। अपराधी अपाचे बाइक पर सवार होकर सुनसान पथ पर संचालक के बाइक को ओवरटेक कर बाइक पर सवार दोनों को पिस्तौल सटा कर रुपये से भरा बैग लेकर खिरहर की ओर फरार हो गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह दल-बल के साथ मौके पर पहुँच कर अपराधियों के भागने के संभावित जगहों पर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस ने दो संदिगध को पकड़ कर पूछताछ कर रही है।