बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल मुख्यालय का शहीद भवन के आसपास की जगह अतिक्रमणकारियों के भेंट चढना शुरु हो गया है। अतिक्रमणकारियों के द्वारा शहीद भवन व उपडाकघर के आगे दुकानें लगानी शुरु कर दी है। जिससे एक बार फिर उक्त स्थल अतिक्रमण की चपेट में आना प्रारंभ हो गया है। अतिक्रमणकारी उक्त स्थल पर पुनः सौंदर्य प्रसाधन की अस्थाई दुकान व अंडे की दुकान लगा दिया है। जिससे आम लोगों में अतिक्रमण के खिलाफ रोष उत्पन्न होने लगा है। जानकारी दें कि करीब तीन वर्ष पूर्व बेनीपट्टी के तत्कालीन एसडीएम राजेश मीणा ने अतिक्रमण की समस्या को गंभीर मानते हुए इसके खिलाफ मुहिम चालू की थी। उस मुहिम के दौरान बेनीपट्टी मुख्यालय के पथों के किनारे सहित शहीद भवन एवम् उपडाकघर के मुख्य गेट को भी अतिक्रमणमुक्त कराया था। शहीद भवन को स्थानीय स्तर पर काफी राशि खर्च कर नवनिर्माण कराया गया था। परंतु कुछ ही वर्षो के बाद जहां प्रशासनिक चहल कदमी कम हुई, वहीं अतिक्रमणकारियों के मंसूबे एक बार फिर पनपने लगा। पूर्व एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने उक्त शहीद भवन को स्वच्छ एवं अतिक्रमणमुक्त रखने के उदे्श्य से भवन के समीप वृक्षारोपण भी किया था।परंतु स्थानीय लोगों के द्वारा सभी आदेश को ताक पर रखकर अस्थाई रुप से एक बार फिर कब्जा करना प्रारंभ कर दिया है। कुछ लोगों की माने तो प्रशासन इसी तरह आंख बंद कर रही तो जल्द ही बेनीपट्टी एक बार पुनः अतिक्रमण के चपेट में आ जायेगा। उपडाकघर के कुछ कर्मियों ने बताया कि अतिक्रमण के आड़ में कुछ लोग उपडाकघर के समीप गंदगी फेंकते है। जिसके कारण बदबू फैला रहता है। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि लोक आस्था का महान पर्व छठ के समापन के बाद अतिक्रमणकारियों को चिन्ह्ति कर काररवाई शुरु की जायेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post