जयनगर (मधुबनी): मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) द्वारा छात्र हित में 30 जुलाई को "LNMU चलो आंदोलन" को सफल बनाने हेतु मधुबनी जिले के जयनगर स्थित डी.बी. कॉलेज एवं विभिन्न कोचिंग संस्थानों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस अभियान की अध्यक्षता शशि सिंह ने की।

इस अवसर पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के मधुबनी जिला अध्यक्ष अंकित आज़ाद, जिला कॉलेज प्रभारी आनंद कुमार समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए आंदोलन के महत्व और उद्देश्य को स्पष्ट किया।

उन्होंने बताया कि यह आंदोलन 15 सूत्रीय छात्र हित की मांगों को लेकर है, जिनमें प्रमुख मांगे निम्नलिखित हैं:

1. छात्र संघ चुनाव शीघ्र कराया जाए ताकि छात्र अपनी समस्याएँ लोकतांत्रिक प्रतिनिधियों के माध्यम से प्रशासन तक पहुँचा सकें।

2. स्नातक और स्नातकोत्तर सत्रों का नियमित संचालन, मूल्यांकन, परीक्षा एवं डिग्री वितरण में पारदर्शिता लाई जाए।

3. शिक्षकों, कर्मचारियों, पुस्तकालयाध्यक्षों एवं प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति शीघ्र हो।

4. सभी महाविद्यालयों में छात्रावास की सुविधा पुनः चालू की जाए।

5. विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों के लिए ID कार्ड अनिवार्य किया जाए।

6. खेल-कूद, सांस्कृतिक गतिविधियों, स्वच्छ शौचालय, छात्रा सुरक्षा एवं कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

7. महाविद्यालयों के नाम मिथिलाक्षर में लिखे जाएं।

8. सभी प्रमुख महाविद्यालयों को सरकारी दर्जा दिया जाए।

9. स्मार्ट क्लास, डिजिटल नोड्स, ऑनलाइन शिक्षा सुविधा को सुदृढ़ किया जाए।

10. C.M. Law कॉलेज में सीट संख्या बढ़ाई जाए।

11. विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए।

इस जनसंपर्क अभियान के दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने आंदोलन का समर्थन किया और 30 जुलाई को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का संकल्प लिया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post