सतलखा के लकसायर मैदान में आज रविवार 13 अप्रैल को उत्कृष्ट सेवा संस्थान के द्वारा आहूत डे-नाईट मैराथन दौड़ टल गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए संस्थान के अध्यक्ष नितेश मिश्रा ने बताया कि 24 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिले का प्रशासनिक महकमा व्यस्त है, जिसके कारण से प्रशासन के तरफ से यह अनुरोध किया गया है कि कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाय ताकि प्रतियोगिता में प्रशासन की मौजूदगी बनीं रहे. जिसको लेकर संस्थान ने निर्णय लिया है कि यह दौड़ अब 27 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. दौड़ के लिए पंजीयन की प्रकिया शुरू है, इच्छुक धावक 7257053822, 9341270321, 9661788769 नम्बर पर संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं.
Follow @BjBikash