बेनीपट्टी(मधुबनी)। होली के दिन बेनीपट्टी प्रखंड के परजुआर पंचायत के दहिला में एक साथ चार-चार युवतियों की डूब कर हुई मौत मामले में प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल खड़े हुए है। जिला पार्षद अलका झा ने इस संबंध में जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
1
बताया है कि, यह घटना सिर्फ घटना नहीं, बल्कि, लापरवाही और संवेदनहीनता का परिणाम है। जिसका जवाब जिला प्रशासन को देना चाहिए। उन्होंने कहा कि, अवैध खनन पर क्यों नहीं कार्रवाई होती है। वहीं, उन्होंने जिला प्रशासन से पूछा है कि ट्रैक्टर से शव ले जाने की बात क्या है। अगर सही बात है तो प्रशासनिक विफलता को क्यों नही माना जाए।
2
जिला पार्षद ने बताया की, जानकारी मिली की शव को पोस्टमार्टम में जाने से पूर्व जमीन पर रखा गया, क्या शव का सम्मान नहीं होना चाहिए। वहीं, जिप सदस्य ने पूरे मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, भविष्य में इस तरह के हृदयविदारक घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए उचित पहल की मांग की है।
Follow @BjBikash