बेनीपट्टी प्रखंड के बलिया गांव निवासी शिक्षाविद सेवानिवृत प्रधानाध्यापक सह डीडीओ कमल नारायण झा का 88 वर्ष की आयु में सोमवार की शाम निधन हो गया। सोमवार की शाम 6.45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
1
दिवंगत कमल नारायण झा बिस्फी प्रखंड के शिबौल मध्य विद्यालय से प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत होकर उसी विद्यालय से सेवानिवृत हुए थे। गांव में अपने स्वच्छ छवि के लिए जाने जाने वाले कमल नारायण झा गांव वालों के लिए मास्टर साहब के नाम से प्रख्यात थे। उनके निधन से उन्हें जानने वालों सहित बलिया गांव के लोग शोकाकुल हैं। कमल नारायण झा पने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं, जिनमें दो पुत्र इन्द्रानंद झा एवं शिवानन्द झा प्राचार्य सह व्यवस्थापक एस एस शिक्षा केंद्र बलिया, तीन पुत्री समेत पौत्र-पौत्री, नाति-नतिनी से भरा पुरा परिवार है।
2
कमल नारायण झा के निधन के बाद लगातार उन्हें जानने व चाहने वाले उनके बलिया गांव स्थित घर पहुंच शोक व्यक्त कर रहे हैं। सभी के जुबान पर मास्टर साहब कमल नारायण झा के नेकदिली व शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों की चर्चा है।
Follow @BjBikash