कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज, उच्चैठ में मंगलवार को कॉलेज विकास परिषद (सीसीडीसी) की बैठक हुई। जिसमें केभीएस कॉलेज के विकास को लेकर कई मुद्दों पर सहमती बनीं, जिसमें महाविद्यालय के सभी वर्ग कक्षों सौंदर्यीकरण, विद्यालय में नामांकित छात्र छात्राओं के बेहतर ढंग से वर्ग संचालन के लिए 200 बेंच डेस्क खरीदने, सेमिनार हॉल की मरम्मती, लेखापाल कक्ष के सौंदर्यीकरण, विभिन्न विषयों के विभागाध्यक्षों के लिए 5 कमरे बनाने पर विचार सहित अन्यन्य विषयों पर कार्य करने की सहमती बनाई गई। बैठक में यूनिवर्सिटी के कॉलेज विकास परिषद सीसीडीसी डॉ गजेंद्र प्रसाद, यूनिवर्सिटी इंजीनियर हसन इकबाल, प्रिंसिपल डॉ आलोक पाठक, बर्सर डॉ जितेंद्र राम, सदस्य नारायण जी झा सहित अन्य मौजूद रहें।
Follow @BjBikashKVS कॉलेज उच्चैठ में हुई कॉलेज विकास परिषद की बैठक, लिए गये कई निर्णय
Bideshwar Nath Jha