बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशिकांत भारती ने सोमवार को सर्किल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। डीएसपी ने लूट, हत्या, छिनतई, दहेज हत्या सहित अन्य मामलों के पंजियों का अवलोकन किया।
1
वहीं, डीएसपी ने अबतक लंबित रहे नन एसआर कांड का भी अवलोकन किया। उन्होंने लंबित पड़े नन एसआर कांड को यथाशीघ्र निष्पादन कराने का निर्देश दिया। वहीं, डीएसपी ने किन किन मामलों में आरोप पत्र दाखिल नहीं किये गए है, उन मामलों को भी देखा।
2
इस दौरान सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, डीएसपी कार्यालय के रीडर अरविंद कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय के रीडर धनंजय कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
Follow @BjBikash