बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के बनकट्टा से स्कोर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, चालक से पूछताछ की जा रही है। धराये चालक की पहचान बनकट्टा के रामविलास यादव के पुत्र ईश्वर यादव के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने स्कोर्पियो को भी जब्त कर लिया है।
1
गौरतलब है कि गत 22 जनवरी के सुबह बाइक पर पिता के साथ तिसियाही गांव से नंदी भउजी चौक आ रहे सोनू कुमार कामत को एक अज्ञात स्कोर्पियो ने ठोकर मार दिया था। जिसमें बाइक चालक सोनू कुमार कामत की मौत हो गयी थी।
2
सोनू कुमार कामत के मौत से आक्रोशित लोगों ने हरलाखी-बेनीपट्टी सड़क को तिसियाही के निकट जाम कर दिया था। उग्र लोगों ने उक्त स्कोर्पियो की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की थी।
Follow @BjBikash