बेनीपट्टी(मधुबनी)। कृषि विभाग के बैनर में धार्मिक स्थल का गलत और अपमानजनक शब्दों से दर्शाना लोगों में उबाल ला दिया। दरअसल, कृषि विभाग के द्वारा हरलाखी प्रखंड परिसर में किसान चौपाल कार्यक्रम को लेकर एक बैनर लगाया गया। जहां माता सीता से जुड़े गिरिजा स्थान के जगह गलत और अपमानजनक शब्द लिखा हुआ था। बैनर लगने के बाद इस पर नजर कुछ स्थानीय लोगों की गई तो देखते ही देखते ही मामला गर्म हो गया। बैनर का फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने लगा।
1
जिसकी भनक लगते ही प्रखंड प्रशासन और कृषि विभाग के होश उड़ गए। चूंकि, मसला धार्मिक स्थल से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि उक्त बैनर करीब एक सप्ताह से अधिक समय से टंगा हुआ था।
उधर, मामले की गंभीरता को देख बीडीओ गुरुवार की सुबह जब ब्लॉक पहुँचे तो बैनर को देखा। उधर, बैनर पर गलती को जान प्रिटिंग प्रेस के एक कर्मी सुबह जब बैनर हटाने के लिए पंहुचा तो बीडीओ ने उसे पकड़ लिया और जमकर फटकार लगाई।
2
उधर, इस मामले को लेकर मिथिलावादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन पांडेय, राघवेंद्र रमन, भाजपा के विकास पासवान समेत अन्य लोग बीडीओ से मुलाकात कर इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। मिथिलावादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि, बीडीओ को स्पष्ठ रूप से बताया गया है कि, इस कृत्य को सहन नहीं किया जाएगा। इसकी जांच हो और दोषी विभाग और प्रिटिंग प्रेस के खिलाफ कार्रवाई हो। गिरिजा स्थान रामायण सर्किट से जुड़ा है और हमलोगों के आस्था से जुड़ा हुआ है। राघवेंद्र रमन ने कहा कि, कृषि विभाग और प्रिंटिंग प्रेस के द्वारा हमलोगों के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाया गया है।
बीडीओ हरलाखी रजनीश शंकर झा ने बताया कि, कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा गया है।
Follow @BjBikash