मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के तत्वावधान में बेनीपट्टी के श्री लीलाधार उच्च विद्यालय प्रांगण में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय 40वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह मैथिल महासम्मेलन का पहला दिन उद्घाटन कार्यक्रम से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम काफी सफल रहा। वहीं आज गुरुवार को समारोह के दूसरे दिन कई सारे विद्वान, लेखक, कवि, गायक, कलाकार, जनप्रतिनिधि शिरकत करने वाले हैं। जिसमें संस्थान के तरफ से चयनित विभिन्न विधाओं के लोगों का सम्मान भी किया जाएगा।
1
इसी कड़ी में बेनीपट्टी प्रखंड के नागदह गांव निवासी श्याम जी झा के पुत्र रंजीत कुमार झा को संस्थान के तरफ से मैथिली भाषा पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए मिथिला सेवा गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा। रंजीत कुमार झा मिथिला सच तक न्यूज़ चैनल के संस्थापक हैं। राजनितिक व सामाजिक कार्यों में सक्रियता के साथ रंजीत कुमार झा डिजिटली मिथिला सच तक चैनल के माध्यम से समय समय पर जनसमस्याओं को बेहतर ढंग से सामने लाते रहते हैं।
2
मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के द्वारा मिथिला सेवा गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित होने को लेकर रंजीत झा ने बताया है कि ये उनके जिंदगी का एक गौरवान्वित करने वाला पल है। संघर्षों के रास्ते अपने लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना ही समाज में किसी व्यक्ति की स्वीकार्यता को बढ़ाता है। अपने गृह क्षेत्र के इतने बड़े मंच से सम्मान मिलना ना सिर्फ मेरे लिए उत्साह का विषय है बल्कि इससे और बेहतर करने की जिम्मेदारी भी बढ़ती है। मैं मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन जी सहित आयोजन समिति के प्रति आभारी हूं, जो उन्होंने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। हमारी कोशिस रहेगी कि मैथिली भाषा पत्रकारिता में जीवन पर्यन्त अपना योगदान देता रहूं।