बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी मुख्यालय के एसएस ज्ञान भारती स्कूल के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में साइबर क्राइम को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीएसपी निशिकांत भारती, स्कूल के निदेशक अमरेश मिश्रा, प्राचार्य डॉ रीता झा व उप प्राचार्य संतोष झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
1
सेमिनार में उपस्थित अभिभावक व छात्रों को संबोधित करते हुए डीएसपी ने कहा कि, जो छात्र है, उन्हें कम से कम सोशल मीडिया का उपयोग से बचना चाहिए। बच्चों को सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि, साइबर अपराध के कई रंग रूप है। साइबर अपराधी समय समय पर नए नए तरीके ईजाद कर लोगों को ठगते है। जैसे, दूसरे के प्रोफ़ाइल से निजी फोटो लेकर ब्लैकमेलिंग करना, लॉटरी अथवा इनाम का लालच देकर उसके खाते से रुपये निकाल लेना।
डीएसपी ने कहा कि, साइबर अपराध से आजकल हर कोई परेशान है, इसके बचाव के लिए सिर्फ जागरूकता ही है। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, कोई क्यो आपको इनाम देगा, क्यों आपको नौकरी देगा या कोई आपको क्यों लोन देगा। इनदिनों देखा जा रहा है कि, साइबर अपराधी वैसे लोगों को फोन कर कहते है कि आपका पुत्र अथवा भाई हमारे थाना में है। उसने गलत कृत्य किया है। आप अगर पैसा देते है तो हम उसे छोड़ देंगे। लोग बिना सच जाने उसके बताए खाता अथवा पे फोन पर पैसा भेज देते है। जबकि, लोगों को पहले तहकीकात करना चाहिए।
2
प्राचार्य डॉ रीता झा ने बच्चों को सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की सलाह दी और कहा कि, जहां तक हो, अपना निजी अथवा पारिवारिक फोटो या वीडियो कभी भी सोशल मीडिया पर पोस्ट न करे। अगर करते है तो अपना प्रोफ़ाइल लॉक कर के रखे और वैसे ही लोगों की मित्रता स्वीकार करे, जिनको आप जानते हो। निदेशक अमरेश मिश्रा ने बच्चों को सोशल मीडिया का उपयोग करने से सुरक्षा को लेकर जारी चेतावनी को ध्यान रखने और बेफजूल के उपयोग नहीं करने की सलाह दी।
Follow @BjBikash