बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निशिकांत भारती ने मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में लंबित कांड के निष्पादन और पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर थानेदारों के साथ बैठक की। बैठक में डीएसपी ने थानावार लंबित एसआर कांड की जानकारी ली। डीएसपी ने लंबित पड़े कांड के निष्पादन में हो रही देरी के कारणों की भी जानकारी ली और स्पष्ठ कहा कि, कांड लंबित नहीं रहे। इसके लिए अनुसंधान में तेजी लाये, समय से केस डायरी और आरोप पत्र दाखिल करे। ताकि, संलिप्त दोषियों पर सही समय पर सजा हो सके।
1
डीएसपी ने सभी थानेदारों को समय पर गश्ती निकाले जाने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आसूचना संग्रह करते रहने और त्वरित कार्रवाई करने को कहा।
2
बैठक के दौरान डीएसपी ने कहा कि, आगामी दिनों में कई पर्व त्योहार है। पर्व के दौरान विधि व्यवस्था की कोई समस्या न हो, इस पर विशेष रूप से फोकस करें। बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर गौतम कुमार, अरेर एसएचओ नेहा निधि, साहरघाट एसएचओ अरविंद कुमार, मधवापुर एसएचओ पंकज चौधरी आदि थे।
Follow @BjBikash