बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिल उगाही में रिकॉर्ड कायम करने वाले विभाग की हाल न पूछो, यहां तो बिल जमा करो, सुविधा मिलेगी, ये कह नहीं सकते। बेनीपट्टी विद्युत विभाग का हाल कुछ ऐसा ही है। बारिश की चंद बूंदों ने ही बिजली विभाग के तमाम दावों की पोल खोल दिया है। एक और जहां विभाग और बिहार सरकार निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावे करते नहीं अघाते है। वहीं, बेनीपट्टी मुख्यालय के बनकट्टा में जहां बीती रात से आपूर्ति ठप है। वहीं, विगत चार दिनों से प्रखंड का पश्चिमी क्षेत्र अंधेरे में है। सुशासन के सरकार में लोग मोमबत्ती और लालटेन युग में जीने को विवश है। 

1

गर्मी और उमस भरी रात गुजरना लोगों के लिए भारी बन रहा है। उपभोक्ताओं ने बताया कि, करदौली सब स्टेशन से उनलोगों के क्षेत्र में आपूर्ति होती है। विभाग बारिश से पूर्व ही तार को दुरुस्त करने के नाम पर पैसा का वारा न्यारा करती है, लेकिन, धरातल पर कुछ भी नहीं नजर आता है। लोगों का मोबाइल ठप है, आर्थिक सम्पन्न लोग जेनरेटर का सहारा लेकर किसी तरह रात गुजार रहे है।लोगों ने बताया कि, पूरा क्षेत्र बाढ़ग्रस्त है। बारिश का समय है, ऐसे में किसी के साथ कुछ अनहोनी हो जाये, तो फिर किसे दोष देंगे।

2

वहीं, कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि, बिजली आपूर्ति के लिए पदाधिकारियों को फोन करते है तो फोन भी नहीं उठा रहे है। अब लोग इस विभाग से त्रस्त है। 

बर्री के सामाजिक कार्यकर्ता रमेश मिश्रा ने बताया कि, इस क्षेत्र के दो तीन पंचायत पूरी तरह से अंधेरे में है। 33केवी की समस्या है। श्री मिश्र ने बताया कि, ये समस्या कई दिनों से है, बावजूद, अबतक आपूर्ति के लिए पहल नहीं हो रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post