बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के एराजी जगत गांव से बीती रात एक बाइक की चोरी कर ली गयी है। बाइक जगत गांव के दिलीप कुमार झा के पुत्र राहुल कुमार झा के नाम से थी। पीड़ित दिलीप कुमार झा ने इस संबंध में बेनीपट्टी थाना में अज्ञात बाइक के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।
1
पीड़ित ने बताया कि, BR32 AD-5987 नंबर की बाइक घर के आगे दलान पर थी। जहां सुबह उठे तो उनके दलान से अपाचे बाइक गायब थी। जिसकी काफी खोजबीन की गई, बावजूद, बाइक नहीं मिला।
2
पीड़ित ने बताया कि, आशंका है कि उक्त बाइक को किसी शराब तस्करों के द्वारा उठवाया गया है। आपको बता दे कि, बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में वाहनों की चोरी की घटना इनदिनों कुछ अधिक ही बढ़ गयी है।
Follow @BjBikash