बेनीपट्टी प्रखंड के समदा गांव में रविवार को एक घर में आग लग गई, जिसके कारण घर में रखा सारा सामान सहित मवेशी की भी जलकर मौत हो गई. इस बाबत जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य इशरत परवीन ने बताया कि समदा गांव इस्लामिया टोला के मो. नसीम अंसारी के घर में सुबह दस बजे के करीब आग लग गई.
1
आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका. जिनके घर में आग लगी वह काफी निर्धन हैं. उनका फूस का घर दो हिस्सों में था. जिसमें एक हिस्सा पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गया. जिस घर में आग लगी उसमें एक मवेशी भी बंधा हुआ था जिसके जलने से मौत हो गई वहीं अग्निपीड़ित परिवार की एक बच्ची नासरीन खातून भी आग में झुलस गई.
2
आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.इस घटना को लेकर समाजसेवी मुन्ना जी ने बताया की हजारों मूल्य के सामानों की क्षति हुई है, जिसमें प्रशासन को पहल कर उचित मुआवजा देना चाहिए.
Follow @BjBikash