बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो से उठाव हुए कचरा को बाईपास रोड स्थित स्टेट बोरिंग के निकट डंप किया जा रहा है। कचरा डंप योग्य सही स्थल नहीं होने के कारण वर्षो से इस महत्वपूर्ण सड़क किनारे कचरा को फेंक दिया जाता है। जहां से सड़ांध बदबू से लोगों की आवाजाही दिनोंदिन कम हो रही है। जबकि, इस पथ से रोजाना दर्जनों लोग सुबह में टहलते थे, जिससे वे लोग फिट रहते थे, लेकिन, नगर पंचायत के कारण लोग इस पथ से मजबूर हो जाने पर ही आवाजाही करते है।
1
आपको बता दे कि नगर पंचायत के द्वारा डंप किये गए कचरा में आये दिन आग लगा देने और उससे निकलने वाले धुआं से समीप संचालित एक प्राइवेट स्कूल की समस्या बढ़ जाती है। कभी कभी ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है कि छात्र बैचेन हो जाते है। स्कूल परिसर में रह रहे खुशबू मिश्रा ने नगर पंचायत के इस कार्य की आलोचना करते हुए कहा कि, डंपिंग यार्ड आम लोगों के रहने के जगह से दूर होना चाहिये, ताकि, लोग असमय बीमार न हो, लेकिन सड़क किनारे डंपिंग यार्ड बना दिये जाने से लोगों में बीमारी को लेकर आशंकित है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरा में खाद्य सामग्री होने के कारण दिनभर आवारा पशुओं का जमावड़ा होता है, पशु कचरा को सड़क पर लाकर छोड़ देते है। जिससे दुर्घटना की आशंका को बल मिल जाता है।
2
गौरतलब है कि नगर पंचायत के द्वारा फेंके गए कचरा में आग लगा देने की प्रवृति के कारण वन विभाग का कई हरा पेड़ जल गया है। जबकि, पर्यावरण को साफ रखने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे है। लोगों ने नगर पंचायत से कचरा डंप के लिए कोई दूसरी जगह का चयन तत्काल करने की मांग की है, और स्टेट बोरिंग के समीप बने डंपिंग यार्ड के किनारों को ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने की मांग की है।
Follow @BjBikash