बेनीपट्टी(मधुबनी)। राजस्व संग्रहण के लिए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बड़ा फैसला लिया है। राजस्व संग्रहण के लिए कंपनी के महाप्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने मार्च महीने के 22 और 29 को अवकाश के दिन भी कार्यालय और कलेक्शन सेंटर खोलने के निर्देश जारी किए है। आपको बता दे कि 22 मार्च को बिहार दिवस और 29 मार्च को गुड फ्राइडे है। जिसमें सभी कार्यालय बंद रहता है, लेकिन, राजस्व उगाही के लिए विभाग ने बड़ा फैसला लिया है और इसके अनुपालन करने और उपभोक्ताओं को जानकारी देने के लिए मीडिया में ये खबर प्रकाशित कराने को कहा है।
1
दिए गए निर्देश में महाप्रबंधक ने कहा है कि वित्तीय वर्ष-2023-24 की समाप्ति में मात्र दो सप्ताह ही शेष है और कंपनी का राजस्व संग्रहण लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। वर्तमान माह में होली एवं अन्य सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण कॉउंटर बंद रहने की स्थिति में उपभोक्ताओं को असुविधा होगी।
2
जिसके आलोक में यह निर्णय लिया गया है कि 22 मार्च और 29 मार्च को अवकाश के दिन भी कलेक्शन कॉउंटर और सभी क्षेत्रीय कार्यालय खुले रहेंगे। महाप्रबंधक ने ये भी कहा है कि इस कार्य मे लगे कर्मियों को किसी दूसरे कार्य दिवस के दिन अवकाश दिया जा सकता है।
गौरतलब है कि बिजली विभाग बकाया बिजली बिल के उगाही के लिए कई दिनों से अभियान चला रही है और बकायेदारों की लाइन विच्छेद की जा रही है।
Follow @BjBikash