बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर स्थित शहीद भवन परिसर में भाकपा-माले के प्रखंड कमिटी की बैठक सोमवार को प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान भाकपा-माले के जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य ध्रुव नारायण कर्ण ने कहा कि मोदी शासन के दस साल में जनता बदहाल और अडानी, अंबानी जैसे पूंजिपति व अमीर मालोमाल हुए हैं।
1
हजारों देशभक्तों की कुर्बानी से हासिल देश की आजादी, संविधान और लोकतंत्र का केंद्र की बीजेपी सरकार गला घोंटने का काम कर रही है, मंहगाई, बेरोजगारी एवं बास आवास के सवाल को दबाने के लिये राम व धर्म का सहारा ले रही हैं। इलेक्ट्रल बांड घोटाला करके देश को लूटने का काम किया गया है। जनता की आवाज को दबाने के लिये सरकारी मशीनरियों का दुरुपयोग कर किया जा रहा है।
आंदोलनकारी किसानों पर गोली चलाये जा रहे हैं और सूबे में नियोजित शिक्षकों के आंदोलन पर लाठीयां बरसायी जा रही है।अब इस तानाशाही मोदी राज को बदल कर ही जनता का अधिकार मिल सकता है। वक्ताओं ने कहा कि मुख में राम बगल में छूरी वाली मोदी सरकार को पलटने के लिए जनता आगे आ रही हैं।
2
इसलिए पार्टी ने नारा 'बिहार जगाओ, तानाशाह हराओ' का नारा दिया है। वहीं माले प्रखंड सचिव श्याम पंडित ने कहा कि भाकपा-माले के दवाब में महागठबंधन की सरकार ने सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल बास भूमि और पक्का मकान की योजना नये सिरे से लाने का काम की और बसेरा अभियान -2 पर काम शुरू हुआ था।
लेकिन अब सूबे में फिर से भाजपा के सत्ता आने के बाद भूमिहीन गरीबों की इस योजना को लागू कराने के लिए पार्टी और जनता को बड़े आंदोलन के लिये आगे बढ़ना होगा।
सामंती व साम्र्पदायिक भाजपा, इसे लागू नहीं होने देना चाहती है. इसलिये आमजनों को भी सजग होने की जरूरत है. मौके पर श्रवण राम, राम विनय पासवान, पलटू चौपाल, अशर्फी सदाय, धरम दास पासवान, मो. लुकमान व राजेंद्र पासवान समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash