बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में बेनीपट्टी क्रिकेट क्लब के संयोजन में जारी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में लड्डू खान अरेर की टीम ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
1
रविवार को खेले गये पहले सेमीफइनल मुकाबले में लड्डू खान अरेर की टीम पहले बैटिंग करते हुए 216 बनाई, जिसका पीछा करते हुए आसिम 11 मदिलवन की टीम 176 रन पर आल आउट हो गई। इस तरह से यह मैच लड्डू खान अरेर की टीम ने 40 रन से जीत लिया। पहले सेमीफाइनल के मैन ऑफ़ द मैच इक़बाल रहे, जिन्होनें बैटिंग करते हुए 41 रन बनाये व बेहतरीन बॉलिंग करते हुए 5 विकेट हासिल किये।
2
जानकारी के लिए बता दें किटूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल 17 जनवरी बुधवार को करीम 11 सिसरमा और संतोष झा 11 बेलाही के बीच दिन के 12.30 बजे से खेला जायेगा। इस बाबत टूर्नामेंट के संयोजक संतोष झा ने बताया कि बेनीपट्टी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल महामुकाबला 21 जनवरी रविवार के दिन खेला जायेगा।
Follow @BjBikash