बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जमुआरी में दो शराब तस्कर को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जमुआरी गांव के रामाशीष चौधरी के पुत्र संजीत चौधरी व हरलाखी थाना के गम्हरिया गांव के लालबाबू चौधरी के पुत्र ध्रुव कुमार चौधरी के रूप में हुई है।
1
मिली जानकारी के अनुसार दोनों तस्कर बाइक पर प्लास्टिक के बोरे में नेपाली देसी शराब रखकर जमुआरी के मुशहरी टोल भलुआही से गुजर रहा था। जिसकी गुप्त सूचना अरेर थाना पुलिस को मिल चुकी थी। सूचना के सत्यापन केलिए पुलिस संभावित जगहों पर तलाशी अभियान शुरू कर चुकी थी। इतने में दोनों शराब तस्कर बाइक पर शराब रखकर गुजर रहे थे।
2
जिसे देख पुलिस ने तलाशी लेने के लिए रोका और जांच की। जांच के दौरान दोनों बाइक पर कुछ छह प्लास्टिक के बोरा बरामद हुए। जिसमें 810 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई।
शराब बरामदगी होते ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और थाना ले आयी। अरेर एसएचओ नेहा निधि ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ कांड अंकित कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash