बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के पाली पंचायत के मंझिला टोल में रविवार की अलसुबह भीषण आग लग गयी। आग पाली मंझिला टोल के धनेश्वर साह के पुत्र राजेश कुमार गुप्ता व श्याम साह के संयुक्त घर में लग गयी। आग से घर में लगे आटा चक्की मशीन, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खाक हो गया।
1
बताया जा रहा है कि घर के चूल्हे में चिंगारी थी। जो अचानक उड़ कर फूस के छप्पड़ में पकड़ लिया और देखते ही देखते आग भीषण रूप अख्तियार कर लिया। जबतक गांव में हल्ला होता, तबतक आग बेकाबू हो गया। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी।
2
उधर, अग्निशमन दमकल मौके पर पहुँच कर भारी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग के शांत होने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
इस संबंध में पीड़ितों ने बताया कि करीब पांच लाख की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गया। पीड़ित अगलगी से बदहवास हो गए है। इस संबंध में अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता ने बताया कि उक्त अगलगी की रिपोर्ट देने के लिए पाली के राजस्व कर्मचारी को कहा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद उचित मुआवजा दिया जाएगा।
Follow @BjBikash