हरलाखी(मधुबनी)। थाना की पुलिस ने कई आपराधिक घटना में संलिप्त कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान नेपाल धनुषा जिला अंतर्गत फुलगामा थाना क्षेत्र के मुखियापट्टी गांव निवासी विमलेश यादव उर्फ टकला डॉन के रूप में किया गया है।
1
इस संबंध में हरलाखी थाना पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ नेहा कुमारी में बताया कि बुधवार की शाम गुप्त सूचना मिली कि विमलेश कुमार उर्फ टकला डॉन कमतौल गांव के तरफ से वह अपने गांव मुखियापट्टी जाने वाले हैं। जिसके बाद थानाध्यक्ष अनोज कुमार के नेतृत्व में, पुअनि रौशन कुमार, प्रशिक्षु एसआई आदित्य कुमार, प्रीति कुमारी, एसआई आरपी यादव व हवलदार नरेश कुमार सहित टीम में शामिल अन्य पुलिस बल त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचक के बताए गए निशानदेही के अनुसार चारों तरफ घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
2
वहीं गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, डेढ़ किलो गांजा व बिना कागजात व नंबर प्लेट के पल्सर बाइक बरामद किया गया है। वही एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध हरलाखी थाना सहित कई थाने में हत्या, लूट, डकैती सहित आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक की दर्ज है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब छह माह पूर्व नेपाल में एक बैंक में डकैती की घटना का अंजाम देकर फरार हो गये थे, जिसके बाद नेपाल पुलिस भी अपराधी टकला डॉन की गिरफ्तारी के लिए खाक छान रही थी।
एसडीपीओ ने बताया कि मोस्ट वांटेड टकला डॉन की गिरफ्तारी के लिए गठित टीम में शामिल हरलाखी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनोज कुमार, साहरघाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई रामप्रवेश, प्रीति कुमारी, आदित्य कुमार, रौशन कुमार सहित टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा।
Follow @BjBikash