बेनीपट्टी नगर पंचायत के जगत गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक नागेन्द्र झा उर्फ़ नागे बाबा का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री का भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनके निधन से गांव में शोक की लहर है, सेवानिवृत शिक्षक नागेन्द्र झा गांव में रहते हुए गांव के सभी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे.
1
उनके निधन से शोकाकुल ग्रामीणों ने बताया कि गांव में उनकी ख्याति ऐसी थी कि उन्हें लोग नाम से कम और बाबा के नाम से अधिक जानते थे. जीवन के शुरूआती दिनों से ही गांव समाज के विकास को लेकर उन्होंने हमेशा महती भूमिका निभाई. बोकहा हाई स्कूल में वह शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके थे.
2
मूल रूप से जगत गांव के पुवारी टोल निवासी नागेन्द्र झा उर्फ़ नागे बाबा के निधन से गांव के लोग मर्माहत है, सभी के जुबान पर उनके कार्यों की चर्चा है. नागेन्द्र झा के निधन पर उनके ज्येष्ठ पुत्र अमन झा, नित्यानंद झा, पुत्री विजया देवी, विभा देवी, राहुल झा (नाति), ग्रामीण केशव झा, शत्रुघ्न ठाकुर, जयमाधव झा, भैरब झा, बिट्टू झा, ललित झा, कपिल झा, ललन झा, लक्ष्मण झा, अरविंद झा, सहिष्णु कुमार झा सहित सभी ग्रामवासियों ने शोक व्यक्त किया है.