मधुबनी। नगर थाना के सूरी स्कूल के समीप बैंक से पैसा निकासी कर जा रहे वृद्ध से रुपये की छिनतई हुई है। बताया जा रहा है कि वृद्ध के हाथों से रुपये का झोला झपट्टा मारकर भाग गया।
1
पीड़ित की पहचान रहिका थाना के कमलपुर गांव के रामनारायण यादव के रूप में हुई है। पीड़ित ने बताया कि वे घर से रुपये निकासी करने के लिए मधुबनी आये हुए थे। बैंक से एक लाख दस हजार रुपये निकासी कर अपने पोते के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। सूरी स्कूल के समीप मार्केट की ओर से बाइक सवार दो युवक झपट्टा मारकर पैसे से भरा झोला लेकर फरार हो गए।
2
वृद्ध ने बताया कि, नतिनी के विवाह केलिए राशि निकासी किया था। बैंक से निकासी कर अपने बेटी के पास जाने वाले थे।
इस संबंध में वृद्ध ने नगर थाना को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Follow @BjBikash