मधुबनी। नगर थाना क्षेत्र के शंकर चौक के समीप एक युवक पर हमलावर ने हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक की पहचान राजनगर थाना क्षेत्र के अंडीपट्टी गांव के सुजीत कुमार के रूप में बताई जा रही है।
1
घायल युवक अपने घर से मधुबनी आ रहा था,उसी दौरान युवक जब शहर में प्रवेश किया तो हमलावर मौका पाते ही युवक सुजीत कुमार के ऊपर हमला कर दिया। जिसके आस पास के लोग उस ओर दौड़ पड़े,वही घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल के लिए भेज दिया। देखते ही देखते मौके पर लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।
2
इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा नगर थाना को दी गई। सूचना पाते ही नगर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़े गए हमलावर को अपने हिरासत में लिया और हमलावर की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुआ पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर नगर थाना लेकर पहुंची।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान नजरपुर गांव निवासी के रूप में किया गया है पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है। नगर थाना अध्यक्ष राजा से संबंध में पूछा गया तो बताया कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुआ है अपराधी से पूछताछ की जा रही है।
Follow @BjBikash