बेनीपट्टी(मधुबनी)। शारदीय नवरात्रा में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर रविवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने किया। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना सभी सदस्यों का कर्तव्य है। समाज में भाईचारा और सद्भाव के साथ हर पर्व सम्पन्न कराने की हमारी संस्कृति रही है।
1
इस संस्कृति को अटूट रखना है। अधिकारियों ने सभी पूजा समिति को स्पष्ठ रूप से कहा कि, हर पूजा पंडाल में सीसीटीवी होना चाहिए। एहतियात के तौर पर सभी जगहों पर टीन में बालू रखे, ताकि, अगलगी अथवा कोई शॉट सर्किट की समस्या हो तो तुरंत उस पर काबू पाया जा सके। इस दौरान कोई भी गीत अश्लील अथवा भड़काऊ नहीं बजना चाहिए।
2
विसर्जन के लिए पूर्व से ही रूट चार्ट सौंपे, ताकि, रूट चार्ट का निरीक्षण हो और विसर्जन के दौरान कोई समस्या न हो। अधिकारियों ने कहा कि पूजा समिति के सभी सदस्यों का नाम व मोबाइल नंबर सार्वजनिक होने चाहिए। ताकि, प्रशासन व श्रद्धालु अपनी बात रख सके। ऊंचे आवाज में साउंड सिस्टम नहीं बजाना है और जो निर्धारित आवाज तय है, उसको हर हाल में पालन कराये। किसी भी निर्देशो का उल्लंघन नहीं हो, अन्यथा कार्रवाई होगी।
बैठक में सीपीआई के अंचल मंत्री आनंद झा, योगेंद्र यादव, राजीव यादव, सुनील नायक, अर्जुन कुमार, हरि पासवान, शंकर सहनी, डब्लू सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Follow @BjBikash