बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर थाना क्षेत्र के एरुआ साफी टोल के सरोज कुमार चौधरी ने बेनीपट्टी थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में कहा है कि वे गत 20 सितंबर को त्योंथ नंदी भउजी सड़क पर निर्माण कर रहे मजदूरों को भुगतान के लिए गए थे। जहां साहरघाट के सरदार हरिवंश सिंह एक अन्य व्यक्ति के साथ पहुँच कर एक लाख 53 हजार लूट लिए।
1
वादी ने बताया कि सरदार हरिवंश सिंह के हाथों में पिस्टल था। जिसे वो मेरे कनपट्टी पर लगाकर लूटपाट की और जातिसूचक गाली गलौज करते हुए चला गया। वादी ने कहा कि, उक्त घटना को कई लोगों ने देखी है।
2
उधर, बेनीपट्टी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है।
Follow @BjBikash