बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ नेहा कुमारी के अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीपीओ ने आगामी दुर्गापूजा को लेकर सभी एसएचओ को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि, सभी एसएचओ अपने-अपने क्षेत्र के असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे। ऐसे तत्वों पर सीआरपीसी के तहत 107 की कार्रवाई करे और बांड भरवाए। बांड नहीं जमा करने वालो पर वारंट निकाल कर कार्रवाई सुनिश्चित करे।
1
एसडीपीओ ने कहा कि, आगामी दुर्गापूजा को हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि, सिद्धपीठ उच्चैठ में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती होती रही है। इस वर्ष भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इस दौरान एसडीपीओ ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने, लंबित कुर्की, वारंट का तामिला करने, फरार चल रहे कांड के आरोपियों व बदमाशो की धड़-पकड़ करने, सघन वाहन जांच अभियान चलाने का भी निर्देश दिया।
2
बैठक में एसडीपीओ ने गत माह प्रतिवेदित एसआर कांडों की थानावार समीक्षा कर अनुसंधान हेतु संबंधित एसएचओ को निर्देश दिया।
मासिक अपराध गोष्ठी में सर्किल इंस्पेक्टर आर के निराला, साहरघाट एसएचओ धर्मेंद्र कुमार, अरेर के प्रभारी एसएचओ हरदयाल सिंह, मधवापुर एसएचओ अनोज कुमार, खिरहर एसएचओ सुप्रिया कुमारी, पतौना हरिद्वार शर्मा, औंसी ओपीध्यक्ष प्रह्लाद शर्मा, बिस्फी एसएचओ राजकुमार राय आदि थे।
Follow @BjBikash