मधुबनी। जिले के साहरघाट में हुई भीषण डकैती कांड के सुपरविजन के लिए मधुबनी एसपी सुशील कुमार शनिवार को साहरघाट पहुँचे। इस दौरान पीड़ित गृहस्वामी राजकुमार गामी व अन्य पीड़ितों से एसपी ने घटना को लेकर बात की और उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
1
इस दौरान स्थानीय व्यवसायियों ने एसपी से सुरक्षा के मुद्दे पर एसपी से बात की। एसपी ने सभी व्यवसायियों को बेखौफ होकर व्यापार करने को कहा, एसपी ने कहा कि, बिहार पुलिस हर समय मुस्तैदी से काम करता है। लोगों ने भी डकैती कांड के उद्भेदन पर एसपी के प्रति आभार प्रकट किया।
2
एसपी ने कहा कि, कांड के सुपरविजन के लिए आये थे। गिरफ्तार दस अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने की प्रक्रिया की जाएगी। मौके पर बादल गुप्ता, सरोज गुप्ता, दशरथ पंजियार, बजरंगी भगत आदि थे।
Follow @BjBikash