Madhubani। रहिका थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की बड़ी खेप जब्त की है। ट्रक पर ट्रांसफार्मर लदा हुआ था। इसी बीच में शराब की 14136 बोतल रखी गयी थी। जो करीब 5585 लीटर आंकी गयी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने करीब 40 लाख का शराब जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
1
पुलिस ने यूपी के मेरठ जिले के ट्रक चालक समीर खान व आसिफ अब्बासी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि रहिका पुलिस को सूचना मिली की, एक ट्रक शराब की बड़ी खेप लेकर मधुबनी के चभच्चा मोड़ होते हुए सौराठ मुख्य सड़क होते हुए जा रहा है। सूचना मिलते ही रहिका पुलिस सौराठ मार्ग में पहुँच कर कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने जगतपुर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक को पकड़ लिया।
2
अब सवाल है कि इतनी बड़ी शराब की खेप कहाँ से आ गयी और रास्ते में पुलिस को क्यों नहीं भनक लगी। जबकि, हर थाना व हर जिले में शराब के जब्ती के लिए पुलिस व उत्पाद विभाग जुटी रहती है।
Follow @BjBikash