बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ने शनिवार को बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के परौल गांव में तालाब घाट का उद्घाटन किया। तालाब घाट का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत 06 लाख 99 हजार के प्राक्कलित राशि से कराई गई है। पूर्व मंत्री सह विधायक श्री झा ने कहा कि, इस भीषण गर्मी में हर जगह भूजल स्तर में गिरावट आई है। जो चिंता करने वाली है। ऐसे में भूजल स्तर को बचाने के लिए तालाब व कुआं को बचाना होगा। 

1

इसलिए, उनका प्रयास है कि पूरे विधानसभा में तालाब सुरक्षित हो। श्री झा ने कहा कि, आगामी 16 सितंबर को भारत के गृहमंत्री अमित शाह झंझारपुर आ रहे है। जहां उनका प्रयास होगा की, बेनीपट्टी विधानसभा के तीनों मंडलों से सभी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को झंझारपुर ले जाये, ताकि, गृहमंत्री को सुनकर कार्यकर्ता उत्साहित हो और बेनीपट्टी विधानसभा की सहभागिता हो। श्री झा ने कहा कि,भारतीय राजनीति में  सरदार वल्लभभाई पटेल के बाद श्री शाह लौह पुरूष माने जाते है। उनके और पीएम मोदी के अगुवाई में ही धारा-370 खत्म हुआ। 

2

श्री झा ने आम अवाम और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को सभा में पहुँचने की अपील की। इससे पूर्व एमएलए श्री झा को स्थानीय लोगों ने मिथिला के परंपरा अनुसार पाग दोपट्टा देकर सम्मानित किया। इस दौरान अरेर मंडल अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय, सुरेश ठाकुर, फूलकान्त झा, सिंघेश्वर कामत, जयसुन्दर मिश्र, शालिग्राम झा, चंदन ठाकुर, पप्पू सिंह, अमरनाथ प्रसाद, प्रदीप सिंह, अमित सिंह, रवि साफी, शिवकुमार साह, बचनू साह, संतोष सिंह, लीला प्रतिहस्त, संतोष भगत, मुकेश सिंह आदि थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post