बेनीपट्टी(मधुबनी)। जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर जेडीयू कार्यकर्ताओं व नेताओं ने शनिवार की शाम भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाया। जेडीयू नेताओं ने नगर के अंबेडकर चौक से पैदल मार्च कर मशाल जुलूस के साथ नगर के बेहटा हाट, विद्यापति चौक, इंदिरा चौक, थाना चौक होते हुए लोहिया चौक तक गए।
इस दौरान जेडीयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
1
जेडीयू के विधानसभा प्रभारी शिवनंदन सिंह व जेडीयू अध्यक्ष प्रदीप झा बासू ने कहा कि, जाति आधारित गणना पर भाजपा बेनकाब हो गयी। जब गणना पर न्यायालय के द्वारा रोक लगा दी गयी थी, तब इसी भाजपा के नेता बड़े बड़े बयान दे रहे थे। बिहार सरकार और जेडीयू पर सवाल खड़े कर रहे थे, लेकिन, नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना को लेकर पूर्व में भी विचार व्यक्त कर दिए थे।
2
जेडीयू नेताओं ने कहा कि, भाजपा और केंद्र सरकार हर तरह से बेनकाब हो चुकी है। जाति गणना का विरोध कर ये साबित हो चुका है।
मौके पर सुपौल प्रभारी संजीव झा मुन्ना, डॉ अमरनाथ झा, अमरेश मिश्र, धर्मेंद्र साह, जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बासू, बचनू मंडल, विनोद मंडल, संतोष चौधरी, रमण चौधरी, नसीम नदाफ, फिरन चौधरी आदि थे।
Follow @BjBikash