बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के जगत गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक शिक्षिका के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने शिक्षिका के घर से लाखों के आभूषण और पांच सौ रुपये नगदी पर हाथ साफ कर गायब हो गए। शिक्षिका ने बेनीपट्टी पुलिस को चोरी की सूचना दी है।
1
मिली जानकारी के अनुसार नवटोली स्थित प्राइमरी स्कूल की एचएम विनीता कुमारी नगर पंचायत के वार्ड नं-03 में मकान बना कर रहती है। बीती रात शिक्षिका जब रात्रि करीब डेढ़ बजे जगी तो घर में रखा गोदरेज अलमारी खुला हुआ था। शिक्षिका ने तुरंत सास को जगा कर घटना की जानकारी दी। शिक्षिका ने बताया कि चोरों ने अलमारी से मंगलसूत्र, झुमका, टॉप्स, अंगूठी व 16 चांदी के सिक्के गायब कर दिए।
2
शिक्षिका ने बताया कि चोर घर के पीछे दीवार पर चढ़कर छत पर पहुँच गया और नीचे उतरकर शयनकक्ष में रखा अलमारी से सारे जेवरात चोरी कर लिए। गौरतलब है कि शुक्रवार की रात बेनीपट्टी के चेतन्य कुट्टी के समीप अखबार विक्रेता किशर उपाध्याय के सुने घर में भी चोरी की घटना हुई है। चोरों ने अखबार विक्रेता के घर से करीब दो लाख मूल्य के जेवरात चोरी कर लिए। इनदिनों बेनीपट्टी में चोरी की घटना में वृद्धि होने से लोग सहमे हुए है। जबकि, किसी भी घटना का अबतक उद्भेदन नहीं हुआ है।
Follow @BjBikash