बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के त्योंथ गांव में बरामद विदेशी शराब मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। शराब बरामदगी मामले में पुलिस ने त्योंथ के हरिओम झा, अमरजीत झा, बिट्टू झा व विक्रम झा को आरोपित किया है। बेनीपट्टी थाना में खुलासा करते हुए एसडीपीओ नेहा कुमारी ने बताया कि एएलटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली की, त्योंथ में आरोपी घर में छुपा कर भारी मात्रा में विदेशी शराब ग्रीस के डिब्बे में रखा हुआ है।
1
सूचना मिलते ही छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसमें प्रभारी एसएचओ सूरज कुमार, प्रीति भारती, बैधनाथ मंडल, सहायक अवर निरीक्षक संजीत कुमार व शेषनाथ को शामिल कर रेड करने का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि उक्त टीम के द्वारा छापेमारी कर हरिओम झा व विक्रम झा के घर रेड कर भारी मात्रा में शराब बरामद की गई। रेड के दौरान सभी कारोबारी भाग गए। पुलिस ने हरिओम झा के घर के पीछे एस्बेस्टस से बने घर से तीस डिब्बे में रखा 750 एमएल का 360 बोतल और विक्रम झा के घर से 13 डिब्बे में रखा 750 एमएल का 156 बोतल व एक अन्य डिब्बे से 180 एमएल का 48 बोतल शराब बरामद किया गया।
2
एसडीपीओ ने बताया कि आरोपितों का आपराधिक इतिहास है। हरिओम झा के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में आर्म्स एक्ट, अमरजीत झा उर्फ अंकित झा के खिलाफ बेनीपट्टी थाना कांड संख्या- 276/22, 67/21 व अरेर थाना में 167/22 दर्ज है। विक्रम झा के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में 276/22 व अरेर थाना में कांड संख्या-167/22 और ओमप्रकाश झा उर्फ बिट्टू झा के खिलाफ अरेर, साहरघाट व बेनीपट्टी थाना में कुल सात कांड दर्ज है।
उधर, एसडीपीओ ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर पतौना ओपी के सोहान्स गांव में छापेमारी कर जमीनी विवाद में हुई हत्या मामले के आरोपित भुल्ली देवी उर्फ कोशिला देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, बेनीपट्टी थाना के बसैठ में हुई प्रह्लाद झा हत्याकांड के फरार आरोपी कमलजीत यादव ने गिरफ्तारी के भय से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। कमलजीत यादव के खिलाफ हत्या के अलावे दो शराब के मामले दर्ज है।
Follow @BjBikash