बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में भाकपा-माले की ओर से किये जा रहे अनशन लगातार दूसरे दिन भी जारी है। अनशनकारी राम विनय पासवान और पलटू मंडल अभी भी अपने मांग के समर्थन में अनशन पर डटे हुए है।

1

गौरतलब है कि माले नेताओं ने अकौर सहित अंचल के विभिन्न गाँवों के भूमिहीनों को चिन्हित कर उसे अविलंब 5 डिसमल वास भूमि दिये जाने, अकौर, बेहटा, नागदह, बिजलपुरा तथा कुशमौल सहित विभिन्न जगहों पर बसे भूमिहीन गरीबों का सर्वे कर उन्हें बसे हुए जमीन का वासगीत पर्चा दिये जाने, लोरिका सहित विभिन्न गाँवों में मठ व महंथ के नाम पर लावारिश भूमि है, उसे भूमिहीनों, दलितों में वितरित किये जाने, अकौर, ब्रह्मपुरा, लोरिका, बररी, सेमली, बेहटा, धकजरी, अतरौली, अरेर, नागदह, बलाईन, बिजलपुरा, कपसिया, ढ़ंगा, चम्पा गाँवों के भूमिहीनों की सूची बनाकर माले द्वारा अंचल कार्यालय को दिया गया है, उस मामले में भी त्वरित कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे है।

2

मौके पर मदन चंद्र झा, श्याम पंडित आदि माले नेता मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post