मधुबनी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के जगत गांव में पानी फेंकने को लेकर विवाद हुआ। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से प्रहार कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
1
मारपीट की घटना में घायल व्यक्ति की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के जगत गांव निवासी शंभू मुखिया के रूप में हुई है।
वही इस घटना के संबंध में घायल युवक के परिजन ने बताया कि शंभू मुखिया किसी काम से गांव के रास्ते से होते हुए चौक पर जा रहे थे उसी दौरान किसी ने शंभू मुखिया के ऊपर पानी फेंक दिया जिसके बाद शंभू मुखिया ने अपने ऊपर पानी फेंकने को लेकर बोला तो उन लोगों ने बिना कुछ बोले उसके ऊपर धारदार हथियार और लोहे की रॉड से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
2
जिसके बाद परिजन घायल शंभू मुखिया को घायल अवस्था में उठाकर इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल के डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है।
वही इस घटना के संबंध में बेनीपट्टी थाना से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Follow @BjBikash