बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के गंगुली पंचायत के राम जानकी मठ के विकास को लेकर बुधवार को नई कमेटी का गठन किया गया। कमेटी गठन के लिए पदेन अध्यक्ष सह अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता ने मंदिर परिसर में आम बैठक आहूत की।
1
जहां सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया। वहीं, सलाहकार समिति को भी नामित किया गया। ताकि, समिति से भी विकास को लेकर राय-विचार लिया जाए। हालांकि, कमेटी गठन के दौरान कई ग्रामीणों ने पूर्व में हुई गड़बड़ियों को लेकर अपनी नाराजगी प्रकट की।
2
गौरतलब है कि इस कमेटी का अध्यक्ष सीओ होता है। वहीं, कमेटी का उपाध्यक्ष पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि प्रेमशंकर राय को बनाया गया है। कमेटी में सुरेंद्र यादव को सचिव, दिलीप कुमार दास, उषा देवी, दशरथ पूर्वे, जगन्नाथ राय, सुरेश राय, भोगेन्द्र यादव, देवशंकर राय को सदस्य बनाया गया है।
सलाहकार समिति में राम बहादुर राय, सीताशरण राय, दिनेश राय, दिलीप राय व राम लगन राय को शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि अगले बैठक में मठ के तालाब व अन्य जमीन का डाक किया जाएगा। मौके पर राजस्व कर्मचारी मुकेश कुमार चौधरी, वार्ड सदस्य दिलीप झा आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Follow @BjBikash