मधुबनी। जिला के खुटौना थाना क्षेत्र के सीकटियाही गांव में शनिवार को एक विक्षिप्त पति ने चाकू से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी। मृतका की पहचान रामसुंदर सदा की 30 वर्षीया पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई है।
1
मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि बीते कई दिनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। परिजनों की माने तो मृतक महिला का पति मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जिसका इलाज कई दिनों से चल रहा था।
बीती रात खाना खाने के बाद जब सभी लोग सोने के लिए चले गए। वही पत्नी भी जब सोने के लिए चली गई तो पति राम सुंदर सदा पत्नी को सोए हुए देख चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गई और जोर जोर से चिल्लाने लगी महिला की आवाज सुनकर घर के आसपास के लोग उस और दौड़े तो देखा कि घर में महिला खून से लथपथ पड़ी हुई है और बच्चे पास में रो रहे हैं उसके बाद महिला को उठाकर खुटौना पीएचसी ले गए।
2
जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई इसकी सूचना खुटौना थाना को दी गई। सूचना पाते ही खुटौना थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि महिला का पति घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है।
Follow @BjBikash