रहिका(मधुबनी)। रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर 3 बजे पेट्रोल पंप के पास के खेत के रास्ते से ट्रैक्टर ले जाने के क्रम में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गयी। जिसमें दब जाने से चालक की मौत हो गयी है।
1
मिली जानकारी के अनुसार युवक मिट्टी वाली ट्रैक्टर चला रहा था ।अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी मार गई जिसमें युवक की मौत हो गई, वहीं आसपास के लोग ट्रैक्टर को पलटे देख जोर जोर से चिल्लाने लगे। जब तक लोग पलटी हुए ट्रैक्टर के पास पहुंचते तब तक ट्रैक्टर के नीचे दवे युवक की मौत हो चुकी थी। ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत की खबर पूरे इलाके में तेजी से फैल गई वहीं मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने शुरू हो गई इस घटना की सूचना रहिका थाना को दी गई सूचना पाते ही रहिका थाना मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर लगी भीड़ को हटाया गया।
2
इस घटना में मृतक युवक की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के का थाना क्षेत्र के भच्छी के भरत पासवान के रूप में हुई है। वही रहिका थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचे युवक के शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन, मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया।
इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है मृतक युवक ट्रैक्टर चलाकर ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
Follow @BjBikash