बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के मकिया गांव के संजीदा खातून ने अंचलाधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बेनीपट्टी के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पीड़िता ने नालिसी दर्ज कराई थी।
1
जिसके आलोक में अब बेनीपट्टी थाना में सीओ, मकिया के मो.जाहिद उर्फ मुन्ने व मो.लुकमान के खिलाफ कांड दर्ज कराई गई है। पीड़िता का आरोप है कि गत 19 सितंबर को सीओ के कार्यालय से नोटिस मिला, जिसमें बताया गया कि, खाता संख्या-150 व खेसरा संख्या-697 पुराना नया खेसरा 1654 में आठ धुर जमीन सरकारी है। जिसे अतिक्रमित किया गया।
2
उन्होंने अपना पक्ष रखा। जिसके बाद भी सीओ अन्य आरोपियों से मिलकर निजी जमीन में रहे उनके घर को जेसीबी से तोड़कर समान लुटा दिया।
Follow @BjBikash