मधुबनी। रहिका थाना पुलिस ने शराब के साथ एक कार व एक बाइक जब्त की है। पुलिस ने ये कार्रवाई ककरौल लाइन होटल के समीप की है। इस मामले में बिस्फी के नवरत्न टोल के रामनाथ यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
1
रहिका एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि पुलिस ने ककरौल के लाइन होटल चौक के समीप वाहन जांच के दौरान एक कार व बाइक जब्त की। कार का चालक फरार हो गया। इसी दौरान एक बाइक चालक को भी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
2
एसएचओ ने बताया कि दोनों कार्रवाई में 375 एमएल का विदेशी शराब के 72 बोतल, 180 एमएल का 192 बोतल, 450 बोतल नेपाली देसी शराब और बाइक से 120 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की गई है। एसएचओ ने फरार कार चालक की जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Follow @BjBikash