बेनीपट्टी(मधुबनी)। बैंक से राशि निकासी करने वाले हो जाये सावधान। बेनीपट्टी में इनदिनों झपट्टामार गिरोह सक्रिय हो गया है। गत पांच दिन पूर्व जहां सलेमपुर की एक महिला से अपराधियों ने 49 हजार रुपये से भरे झोले झपट कर फरार हो गया।
1
वहीं, मंगलवार के दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जगत गांव की महिला मोती देवी से उक्त गिरोह के सक्रिय अपराधियों ने झपट्टा मारकर झोला लेकर फरार हो गया। महिला के झोले में एसबीआई से निकासी हुए एक लाख नगद, सिक्के, चेन, चीनी, एक किलो रिफाइन और अलग से एक हजार रुपये था। जिसे उड़ा दिया गया।
2
महिला ने बताया कि कल मंगलवार को वे घर के मरम्मती कार्य के लिए एसबीआई बैंक से एक लाख रुपये निकासी कर झोला में अन्य घरेलू सामान रखकर घर जा रही थी। बेनीपट्टी के बेहटा स्थित खादी भंडार के समीप पीछे से आये एक बाइक पर सवार दो युवक झपट्टा मारकर झोला लेकर भाग गया। महिला ने बताया की बाइक पर एक लड़का उजले रंग का गमछा रखा हुआ था।
पीड़ित महिला बुधवार के सुबह बेनीपट्टी थाना पहुँच कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। बता दे कि एक सप्ताह में इस तरह की ये दूसरी घटना हुई है। बावजूद, पुलिस अबतक गिरोह को गंभीरता से नहीं लिया है। दोनों घटना उक्त खादी भंडार के ही इर्द-गिर्द अंजाम दिया गया है।
Follow @BjBikash