बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के धनौजा में बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी है। युवक अपने मित्र के मौसी के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था। जहां रात में शौच करने के लिए अपने दो अन्य मित्रों के साथ सड़क किनारे जा रहा था। इसी बीच बाइक के ठोकर से शिवहर जिले के पिपराही कौआहा के मुंजय कुमार सहनी और सर्वेश कुमार बुरी तरह से जख्मी हो गए।
1
जख्मियों को स्थानीय लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से नाजुक अवस्था में डीएमसीएच रेफर किया गया। जहां रास्ते में मुंजय कुमार सहनी की मौत हो गयी। वहीं, सर्वेश कुमार का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।
2
उधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी पुलिस मौके पर पहुँच कर बाइक को जब्त कर लिया। बाइक चालक के फरार होने की बात सामने आ रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मुंजय अपने दो अन्य मित्रों के साथ शौच के लिए निकला था। जहां हादसा हो गया।
उधर, मुंजय कुमार के परिजनों ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फरार चालक की जानकारी ली जा रही है। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
Follow @BjBikash