मधुबनी। जयनगर के दुल्लीपट्टी नहर के समीप मिले ईशा के शव मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने ईशा कुमारी की हत्या किया था। धराये अपराधी की पहचान जयनगर के बरही पश्चिम मस्जिद के निकट के मो. तस्लीम के पुत्र मो. जमील और राजपुताना टोल के रामेश्वर दास के पुत्र दिलीप कुमार दास के रूप में हुई है।
1
बता दे कि उक्त ईशा की लाश 14 मार्च को नहर के सुनसान इलाके से मिला हुआ था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों के पास से कांड में प्रयुक्त मोबाइल, बाइक व मृतका का गायब मोबाइल बरामद किया गया।
2
दोनों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Follow @BjBikash