बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के शिवनगर में जानकी नवमी सम्पन्न कराने वाले जानकी महोत्सव समिति ने कुछ ऐसा कारनामा को अंजाम दिया की, लोग बरबस, समिति के सदस्यों को बधाई और साधुवाद देते नजर आ रहे है।
1
दरअसल, जानकी महोत्सव पूजा सम्पन्न होने के बाद समिति के सदस्यों ने शिवनगर के तीन अग्निपीड़ितों को आर्थिक रूप से सहयोग किया है। अग्निपीड़ित पृथ्वी महतो, रेशमा देवी और सरस्वती देवी को समिति के सदस्यों ने 2100 रुपये नगर दिए है। ताकि, पीड़ित को घर की माली हालत को पटरी पर लाने में मदद मिल सके।
2
वहीं, गांव में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाकर गांव का नाम रौशन करने वाले छात्रों को भी समिति ने नगर और प्रशस्ति पत्र दिया। गांव के अभिषेक कुमार व श्यामा कुमारी को इंटर और विक्रम कुमार साह व दुर्गा कुमारी को पुरस्कृत किया गया।
समिति के अध्यक्ष संतोष झा, समीर झा मोनू आदि ने बताया कि समिति के पास जो कुछ पैसा था, पीड़ितों व मेधावी छात्रों को दिया गया। ताकि, इनलोगों को कुछ मदद हो सके। समिति ने बताया कि अगले वर्ष से इस कार्यक्रम को वृहद रूप दिया जाएगा।
Follow @BjBikash