बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ सुश्री नेहा ने मासिक अपराध गोष्ठी की। इस दौरान अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी सात थाना और दो ओपीध्यक्ष मौजूद थे। बैठक में एसडीपीओ ने थानेदारों को अपराध नियंत्रण के लिए खुद भी क्षेत्र में निकलने को कहा। एसडीपीओ ने कहा कि, एसएचओ के क्षेत्र में निकलने से असामाजिक तत्व दुबके नजर आएंगे। वहीं, दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती नियमित करने और संदिग्ध दिखने पर पूछताछ करे और सत्यापन करे। कांड के जो भी फरार आरोपित है, उसकी गिरफ्तारी के लिए मुहिम चलाये।
1
एसडीपीओ ने बैंक की सुरक्षा, गैस एजेंसी, एटीएम, सीएसपी और पेट्रोल पंप के निगरानी और समय-समय पर जायजा लेते रहे। उन्होंने कहा कि, लंबित वारंट का तामिला, कुर्की जब्ती, कांड के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
2
इससे पूर्व एसडीपीओ ने सभी एसएचओ से बारी-बारी से थाना में प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा कर अनुसंधान के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार निराला, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद, हरलाखी अनोज कुमार, अरेर एसएचओ प्रेमलाल पासवान, साहरघाट एसएचओ धर्मेंद्र कुमार, हरिद्वार शर्मा, प्रह्लाद शर्मा आदि एसएचओ व ओपीध्यक्ष थे।
Follow @BjBikash