बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल में रविवार को प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। एसडीएम मनीषा ने अभियान की शुरुआत करते हुए करीब आधा दर्जन शिशुओं को प्लस पोलियो की खुराक दी।
1
एसडीएम ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को कहा कि, प्लस पोलियो अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। हर बच्चों को प्लस पोलियो की खुराक मिले, ये सुनिश्चित कराये।
पीएचसी प्रभारी डॉ शम्भू नाथ झा ने प्लस पोलियो अभियान के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि, 51 हजार 230 बच्चों को दवा देने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके लिए 11 डीपो, 22 ट्रांजिट टीम, 05 ड्रापिंग, 11 मोबाइल टीम और इसके निगरानी के लिए 53 सुपरवाइजर बनाया गया है।
2
मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार, दिनेश सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ सुशील कश्यप, इंद्रदेव प्रसाद कंठ आदि थे।
Follow @BjBikash